Career Planner Results

Career Planner Results
                                                      प्रेस विज्ञप्ति
|| बैंक की परीक्षा में करियर प्लानर एवं अलायन्स क्लब की शानदार सफलता ||
बिहार की शान कही जाने वाली करियर प्लानर तथा अलायन्स क्लब के बच्चों का रिजल्ट पुरे बिहार में अव्वल रहा है,करियर  प्लानर तथा अलायन्स क्लब के प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश ने बताया की आई.बी.पी.एस. द्वारा आयोजित ग्रामीण बैंक पी. तथा क्लर्क परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित हो चूका है,संस्था से 46 छात्रों का चयन हुआ है जिसमे की 29 छात्र अलायन्स क्लब के हैं|
आई.बी.पी.एस. पी. की लिखित परीक्षा में कुल 133 छात्रों का चयन इस संस्था से हुआ है जिसका साक्षात्कार जारी है | क्लर्क ( पी. टी ) की परीक्षा में  कुल 222 छात्रों का चयन हुआ था जिनका मेंस  की परीक्षा हो चुकी है |
करियर प्लानर विगत कई वर्षों से बिहार में उच्चतम रिजल्ट प्रदान कर छात्रों के भविष्य को उज्जवल कर रहा है और इसमें निरंतर प्रगतिशील है | गत वितिय वर्ष में इस संस्था का बिहार के कुल परिणाम में 19.6% की भागीदारी थी  जो की इस बार बिहार के कुल परिणाम में 20.5% की भागीदारी होने की सम्भावना है | छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में करियर प्लानर तथा अलायन्स क्लब टीम हमेशा कटिबद्ध है |
संस्था के चीफ मेंटर भूपेश कुमार ने इस शानदार सफलता के लिए अपनी उत्क्रिस्ट टैलेंट टीम तथा सभी सफल छात्रों को बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है |
सभी सफल छात्रों के लिए सम्मान समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी


Comments

Popular posts

ALLIANCE CLUB-CAREER PLANNER

What are the Functions keys ?

Government notifies Wetland (Conservation and Management) Rules 2017.

Rajnish Kumar new SBI chairman as Arundhati Bhattacharya retires